फूट डालो और शासन करो
ये slogan अग्रेजो का था लेकिन उसी नक्शे कदम पर अब सरकार चल रही है अब ये आइडिया इतना प्रचलित हो गया की नेता लोग इस नीति को इतना चलाया की अब ये जनता पर राज करने के लिय ये सबसे बढ़िया हथियार हो गया है इसके परिणाम चाहे कुछ भी हो लेकिन इसका उपयोग ये करते रहेंगे।
इसका परिणाम कुछ सामने आ रहे हैं जो की हाल के दिनों में देखने को मिला है दिल्ली के जंतर मंतर में भारत जोरो एक रैली किया गया जो एक भाजपा नेता और कोर्ट के वकील है उन्होंने शुरू किया जिस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हुआ जिसमे वो मुसलमानों के खिलाफ नारे लगा रहे है यह तक की उनके रब को भी बुरा भला कहा जा रहा है और उन्हें काटने को कहा जा रहा है ये सब हो रहा था दिल्ली के जंतर मंतर में जहा से महज 20 मिनट का रास्ता है प्रधान मंत्री घर का और सांसद का और ये सब हो जाने के बाद में जब वीडियो वायरल हुआ तब दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है ये सब क्यू होता है क्या दिल्ली पुलिस चाहती तो ये सब नही होता लेकिन कुछ नहीं हुआ अब दिलचस्प बात ये है की आगे क्या करवाई होती है दोषियों पेे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करे
0 Comments