यु तो बहुत ही तकलीफ से लगभग हर किसी की जिन्दगी गुजरती है ।
लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जिनका दुखो का हमे अंदाजा भी नहीं है और जब हम उनके दुखो को देखते है तो हम अपने दुख को भूल जाते है । बचपन से बहुत से ही ऐसी बात आपने जरूर सुना होगा लेकिन तब आप ज्यादा परेशान नहीं होते है क्युकी ये दुख आपके साथ नही होता है और जब आपके साथ उससे बहुत छोटा सा या उसके जैसा हो जाता है तब इंसान अपने को दुनिया का सबसे दुखमई समझ बैठता है ये मिसाल ऐसी है । आपने बहुत से लोगों से ये बात कहते सुना ही होगा उसके मामी या पापा नही है उनकी मृत्यू हो गई है तब आप बिल्कुल नॉर्मल या थोड़ा परेशान होते होंगे लेकीन जब ये बात आपके साथ हो जाय तो आपको ऐसा महसूस होता होगा मानो दुनिया का सारा दुःख मुझे ही है । ऐसा क्यो वो इसलिए हम इंसान किसी की बातो उतना ध्यान ही नही देते जितना होता हैं लेकीन वही दुख जब मेरे साथ होता है तब हमें एहसास होता है ये वाकई बहुत दुखदाई है ।
जब हम खुद इस बात को अपने पे करके देखेगे तब हमें पता होगा कि असलियत में कितना दुख है ।
हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) ने कहा दुनिया में दूसरे लोगों से ऐसा व्यवहार करो जैसा खुद के लिए चाहते हो ।
इसका अर्थ है दूसरो के साथ ऐसा ही बरताव करो जैसा अपने लिय सोच रखते हो अगर आप चाहते हो आपसे हर कोई इज्जत से बात करें तो आप भी दूसरे का इज्जत करना चाहते हो ।
0 Comments