YouTube channel

YouTube channel

Dilip Kumar

 
                अभिनेता  दिलीप कुमार

एक भारतीय अभिनेता जिनका जन्म 11दिसंबर 1922 को पेशावर, उतर पश्चिम सीमांत प्रांत, ब्रिटिश शासन काल में हुआ था । जो की वर्तमान में (खैबर पख्तूनवा पाकिस्तान )में परता है । उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरवर खान और उनकी मां का नाम आयशा बेगम था । उनके वालिद का फल व्यापारी थे । उनकी स्कूली शिक्षा बार्नेस स्कूल देवलाली , नासिक में हुई थी । वह उसी परोस मे पले बढ़े जहा उनके बचपन के दोस्त राज कपूर और बाद उनके फिल्म उद्योग में सहयोगी बने
दिलीप। दिलीप कुमार एक बार जेल गय गए थे जिसमें वो एक भाषण दिया था जिसमे वो बोल रहे थे  की भारत में जो अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन चल रहा है वो बिल्कुल सही है और अंग्रेजो को भारत से चले जाना चाहिए। जिसके बाद अंग्रेजो द्वारा उन्हें जेल में डाल दीया गया जिसके कुछ दिन बाद उनको वापस छोर दीया गया । दिलीप कुमार को पाकिस्तान सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पुरस्कार निशान ए इम्तियाज मिला था जो उस समय शिवसेना पार्टी के नेताओं ने विरोध किया था जिसके बाद वो अटल बिहारी बाजपेई जी से बात किया और बोला अगर आप सबको ये लगाता है की इस पुरस्कार से मेरे देशभक्ति पर आंच आएगा तो मै इस पुरस्कार को लौटा दूंगा जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेई जी ने फैसला आपके करना है  जिसके बाद उन्होंने पुरस्कार रखने का फैसला लिया ।
दिलीप कुमार पहला नाम मोहम्मद यूसुफ खान था जिसके बाद वो फिल्म जगत में आने के बाद उनसे फिल्म निर्मातादेविका रानी ने उनसे कहा की आपके एक रोमांटिक हीरो हो एक रोमांटिक हीरो का नाम यूसुफ खान अच्छा नही लगता। उस समय नरेंद्र शर्मा ने उने तीन नाम सुझाए , जहागीर , वासुदेव ,और दिलीप कुमार जिसमे दिलीप कुमार चुना जिसके बाद से वो दिलीप कुमार के नाम से जाने जाते है 

दिलीप कुमार ने 1966 में सौर बानो से शादी कर ली
दिलीप कुमार का पहला फिल्म ज्वार भाटा  थी जो 1973 में रिलीज हुई थी ।
दिलीप कुमार का इंतकाल 7 जुलाई को हिंदुजा अस्पताल में हुई जिसके बाद मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में उनका माटी मजल सुपुर्दे खाक किया गया ।

Post a Comment

0 Comments