नौकरी या बिजनस (दुकान)
इनमे ये दोनो मे से कौन सा सही है।
सबसे पहले हम बिजनेस (दुकान ) के बारे में देखते हैं । हम में से अधिकांस लोग जब कुछ दिन नौकरी करने के बाद ये सोचते हैं की नौकरी से तो अच्छा हम कोई दुकान कर ले और उनमें से जो रिटायर होने के बाद यही प्लान किए होते है की जब हम कम्पनी से रिटायर हो जाएंगे तब कोई दुकान या कोई बिजनेस कर लेंगे ये आइडिया उनके लिए बहुत अच्छा होता है , क्युकी वो अब किसी कंपनी में काम भी नही कर सकते और घर पर बैठने से अच्छा है की वो दुकान या कोई बिजनेस कर ले , और उनके पास इसके लिए पैसा भी होता है और exprience भी ।
ये फैसला बहुत अच्छा होता है उनके लिए ।
लेकिन ये फैसला गलत होता है नए लोगो के लिए जो अभी नौकरी कर सकते हैं और वो सोचते है की आराम से दुकान पे बैठ के पैसा का पैसा और आराम का आराम भी ये इसलिए गलत हो जाता है की शुरू में हमारे पास पैसा नहीं होता है और exprience भी नही होता और हम उतना नहीं कमा सकते जितना के हिसाब से हम दुकान में पैसा लगाते है हम यहां पे एक कैलकुलेशन देखते हैं।
1,00,000 ₹ देना होगा आपको एडवांस सिक्योरिटी मनी
50,000 ₹ दुकान का फ्रेम रेक काउंटर बनवाने में
1,50,000 ₹ दुकान के लिए माल जो आप दुकान में सेल करोगे।
2,000 ₹दुकान का भारा
ये टोटल 300,000 हो जाता हैं जिसके बाद आप एक दिन में 500₹ सब कुछ हटा के नहीं कमा पाते हो ऐसा हर दिन तो नही होगा लेकिन ज्यादा तर ऐसा ही होगा।
नौकरी
इतना पैसा लगा के भी आप हर दिन 500₹ जितना आप किसी नॉर्मल कंपनी में 12 घंटे काम कर के कमा सकते हो इस में आपका कोई इन्वेसमेंट (कोई पैसा लगन) भी नही परता है। तो ये तब तक अच्छा है जबतक आप किसी कंपनी में काम कर सकते हो आप रिटायर नहीं हुए हो और जब आप रिटायर हो जाओ तब ये आपका बढ़िया अपसन है ।
जो मोटी मोटी बात है की जब हम नव जवान है किसी भी कंपनी में काम कर सकते है तब हमे नौकरी करनी चाहिए और जब हम रिटायर हो जाय तो भी दुकान का ऑप्शन भी सही है लेकिन मैं यह पे ये नही कहता आप हमेशा नौकरी ही करो अगर आपका फाइनेंशियल कंडीशन सही है तो आप।busniss बढ़िया आपसन है आपके लिए।a
0 Comments