राजनीति ये वो चीज है जिसमे बड़ा छोटा सभीलोग इसमें जाना चाहते हैं क्योंकि इसमें पैसा है power है रूतबा है शोहरत है और दबदबा भी है जो आज के लगभग सभी लोगो की जरूरत बन गई है।
लेकीन फिर भी इसमें ज्यादा लोग शामिल नहीं होते थे पहले । लेकीन अब तो बहुत सामान्य बात हो गया है अब अगर आप देखे तो वॉर्ड का चुनाव होता है तो भी एक वार्ड से करीबन 10,12 लोग खड़ा होते है वार्ड चुनाव लरने के लिय और मुखिया की बात करे तो एक पंचायत से 10,15 लोग चुनाव लड़ते हैं मुखिया प्रत्याशी के लिय वही विधायकी की बात करे तो भी यही हाल है। कुल मिलाकर सभी चुनाव में अब ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लरने खड़ा हो रहे हैं।
अब एक बात अक्सर देखने को मिल रहा है किसी भी चुनाव में वो ये है की अब अपराधी प्रवृत्ति वाले ही ज्यादा चुनाव लड़ रहे हैं चाहे वो मुखिया, विधायक, सांसद या मुखमंत्री हो या प्रधानमंत्री हो वही लोग शामिल हो रहे हैं राजनीति में ये निर्भर करता है उसके ओहदे पर की वो कितना गुंडागर्दी दिखाएगा या कैसी राजनीति करेगा । यहा पर अगर कोई मुखमंत्री बन जाय तो वो थोड़ा सईयम दिखाता है और अगर वो प्रधानमंत्री बन जाए तो मुखमंत्री से थोड़ा ज्यादा सईयम दिखाता है ।
जिस देश के ज्यादातर नेता अपराधी गतिविधियों में शामिल हो उस नेता से तरकी और देश को आगे ले जाने का उम्मीद नहीं कर सकते जब आप ही अपराधियों को अपने नेता चुनोगे तब वो आपका समस्या थोड़े ही देखेगा वो तो ज्यादा से ज्यादा लूट पाट करने के चक्कर में लगा रहेगा और जो कोई ज्यादा ईमानदारी दिखाएगा उसे परेशान करेंगे और उसका तबादला करेंगे इसी लिए सरकारी नौकरशाह भी नेता लोग के हिसाब से ही काम करते है ।
जब देश की जनता को उनके कोई भी नीतियों से परेशानी नही है तब तो वो जो चाहे कर से क्यू की लोगो को दिखाया जाता है उसी पर यकीन करते हैं।
और लोगो का Mindset बदलने के लिय टीवी news paper और whatsapp University है ही लोग तो जो देखेंगे उसी को सच समझेंगे चाहे वो उनका ब्रेनवाश ही क्यू न करते हो।
वो दिन दूर नही जब हम फिर गुलाम हो जाए जब अंधाधुन आंख बंद कर किसी पर विश्वास करेंगे तो जाहिर सी बात है वो दोखा जरूर देगा।
1 Comments
How to Play Casino: Easy Guide to playing slots on
ReplyDeleteCasino games are played goyangfc by 4 players, the average time they take turns is around ventureberg.com/ 14:20. The https://tricktactoe.com/ house is divided into 바카라 three distinct categories: the house