YouTube channel

YouTube channel

Islamophobia

                  What is Islamophobia?

ये बात अपने अक्सर सुना होगा की islamophobia ये दरअसल एक शब्द है जिसको जो इस्लाम के प्रति झूठी खबर फैलाते हैं । या यू कहे तो इस्लाम का डर दिखा कर लोगो में इसलाम के प्रती घृणा द्वेष की भावना प्रगट करते हैं जो आपने अक्सर देखा होगा TV न्यूज पे देखा होगा या सोशल मीडिया पर देखा होगा। ये एक खास तरीके से इसलाम को दर्शाते है जैसे कोरॉना काल में इन्होंने सारा गलती जमाती सर पर मढ दिया और यहा ये दिखाया गया की जमाती कोरोना फैलाके जिहाद कर रहे हैं।और यहा पर इन्होंने एक इमेज बना दिया मुसलमानों के प्रती की इन्होंने ही कोरोना फैलाया है। या जैसे कोई मुसलमानों के बारे में खबर आई तो उसे इसलाम के बारे में तो सबसे पहले ये आतंकवादी,कटरवादी,जिहादी चाहे वो कोई भी न्यूज हो वो उसे हमेशा गलत तरीके से बताते हैं और एक genocide करवाने के तरफ लोगो को उकसाते है।जैसे आपने सुना होगा की न्यूज चैनल पर पत्रकार कहते है की ऐसे लोग को देश में नहीं रहना चाहिए पाकिस्तान चाला जाना चाहिए। या ऐसे लोगों को समाज में रहने का हक नहीं है। या ये आतंकियों को इन्ही की भाषा में समझना होगा ऐसे ही बहुत कुछ।

इन्हे हम गोदी मिडिया भी कहते है जो रोज शाम को टीवी चैनल पर बैठ के हिंदू मुस्लिम करते हैं और मुस्लिमो के धर्म के खिलाफ के खिलाफ गलत बात कहते है।






Post a Comment

0 Comments