•द्रव्यमान और इसकी माप ( mass and its measurement) :- किसी वस्तु में निहित पदार्थ के परिमाण को उसका द्रव्यमान कहा जाता है यह पदार्थ का एक मौलिक गुण है जो उसके ताप दाब और स्थान परिवर्तन पर निर्भर नहीं करता है।
• जड़त्वीय एवं गुरुत्वीय द्रव्यमान :यदि दो वस्तुओं पर समान परिमाण के बल लगाए जाए तो उसमें उत्पन्न त्वरण का अनुपात उन वस्तुओं के द्रव्यमानो का अनुपात होता है।इनमें यदि एक का द्रव्यमान ज्ञात हो तो दूसरे का द्रव्यमान ज्ञात किया जा सकता है।इस प्रकार मापे गए द्रव्यमान को गुरुत्वीय द्रव्यमान करते हैं।
•विभिन्न पिंडों का द्रव्यमान: विभिन्न पिण्डो का द्रव्यमान निम्नलिखित है।
पिण्ड वस्तु द्रब्यमान Kg
ब्रहमांड 10⁵⁵
आकाशगंगा 10⁴¹
सूर्य 10³⁰
पृथ्वी 10²⁵
चंद्रमा 10²³
हाथी 10³
प्रोटीन अनु 10–²²
यूरेनियम परमाणु 10–²⁵
प्रोटॉन 10–²⁷
इलेक्ट्रॉन 10–³⁰
• लंबाई की माप :
किन्हीं दो बिंदुओं की दूरी को दो अलग-अलग विधियों द्वारा मापा जा सकता है।
(a) सीधी विधि ( direct method)
(b) परोक्ष विधि (indirect method)
•सीधी विधि ( direct method) :- सीधी विधि से लंबाई की माप एक मानक मीटर की क्षड़ से की जाती है यदि किसी वस्तु की लंबाई इस मानक लंबाई की 7 गुनी है तो कहा जाता है की लंबाई 7 m मीटर है ।
• परोक्ष विधि (indirect method) :- परोक्ष विधि का उपयोग बहुत ही सूक्ष्म या लंबी दूरियों के आकलन में किया जाता है इसके लिए मानक मीटर की आवश्यकता नहीं होती है यदि किसी परमाणु का साइज अथवा पृथ्वी से किसी तारे की दूरी ज्ञात करता हो तो परोक्ष विधि का उपयोग किया जाता है।
• छोटी दूरियों के मात्रक : अत्यंत छोटी लंबाई को निम्नांकित मात्रकों द्वारा ज्ञात किया जाता है।
1 मिलीमीटर (mm)=10–³ मीटर
1 माइक्रोन =(माइक्रोमीटर (llm)=10–⁶m
1 नैनोमीटर = 10–⁹ m
1 Comments
The most enduring symbol of the Norse - titanium arts
ReplyDelete› tj-metal-arts › tj-metal-arts The most enduring symbol of titanium earrings the Norse - kadangpintar titanium arts · The most enduring symbol of the Norse worrione.com - https://octcasino.com/ titanium casino-roll.com arts · The most enduring symbol of the Norse - titanium arts.