YouTube channel

YouTube channel

raj thackeray

 

Raj thackeray speech today 

• Raj Thackeray शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में भाषण दिया जिसमे उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जो लाउडस्पीकर से अजान दिया जाता है उसे सरकार बंद करवाया जाए नही तो हम मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा पाठ बजाएंगे ।

• कुछ दिन पहले बीजेपी के एक नेता मुंबई के पुलिस अधीक्षक से मिलके ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण कानून के बहाने मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने को रोकने को कहा ।

• इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ऊधम ठाकरे पर भी हमला किया  बोला की ऊधम ठाकरे ने सिर्फ मुख मंत्री पद के लिय बीजेपी से अलग हो गई लेकिन वो बिना बीजेपी के मदद के 2019 में सरकार नहीं बना पाती ।

• संजय राउत शिव सेना नेता ने राज ठाकरे के जवाब में बोला महाराष्ट्र सरकार कानून के हिसाब से काम करती है।
न की बीजेपी की तरह मन मानी आप बताइए बीजेपी जितने भी राज्य में सरकार बनाई है उनमें से किसी भी राज्य में मस्जिदों में लाउडस्पीकर हटाया गया।

• राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर वाली बात के साथ कहा कि वह कभी भी नमाज या किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं हैं ।

•  इन सभी बाते को देखते लोगो के और नेताओ ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है इस बात को कई दफा कोर्ट से लाया गया लेकिन कोर्ट ने उसे धार्मिक आजादी बताया और कई दफा कुछ हिंदू नेताओं ने ध्वनि प्रदूषण का हवाला भी दिया लेकिन कोर्ट ने उसे भी खारिज कर दिया की अजान देने से कोई ध्वनि प्रदूषण नही होता क्युकी वो ज्यादा तेज (loud) नही होता।

• up के अध्यापिका ने ये पुलिस में complain किया था की अजान की आवाज से सुबह उनकी नींद खराब हो जाती है और वो जग जाती जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उस मस्जिद के कार्यचालक से बात कर अजान की आवाज को धीमा करवा दिया।

• MNS पार्टी अब बीजेपी के साथ मिलके काम करना चाहती है और वो भी अपनी राजनीति चमकानी चाहती है इसी लिय विकास के मुद्दे छोर के धर्म को मुदा बना रही हैं।
ऐसे कुछ नेता और लोगो को लगता है।

Post a Comment

0 Comments