Google map से कैसे रास्ता देखते हैं।
• Google map से कैसे रास्ता देखते हैं।
• Google map को कैसे use करते हैं।
➤Google map का कैसे इस्तेमाल किया जाता हैं रास्ता देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन करना है और डाटा ऑन करना है उसके बाद गूगल मैप एप्स पर जाना है और लोकेशन वाले बटन पर क्लिक करना है बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको गूगल मैप आपका लाइव लोकेशन बताएगा कि आप कहां हो फिर सर्च बार में आपको जहां जाना है उस जगह का नाम टाइप करना है फिर direction पे click करना है फिर आपको गूगल मैप रास्ता दिखा देगा ग्रीन लाइन से फिर आप को drive (start) क्लिक करना है फिर आपका लोकेशन ग्रीनलाइन के तरफ बढ़ने लगेगा फिर आपको ग्रीनलाइन देखकर जिस डायरेक्शन में जाना है उधर ग्रीनलाइन दिखाएगा आपको उधर ही जाना है और सामने डिस्प्ले पर आपको मीटर भी बताएगा कि कितना मीटर के बाद आपको घूमना है राइट या लेफ्ट इसके बाद स्पीकर भी होता है उसमें बोलने के लिए वह बोलकर बताएगा कि आपको 10 मीटर के बाद घूमना है या 20 मीटर के बाद घूमना है या तीन 1 किलोमीटर के बाद घूमना है और साथ में आपका लोकेशन भी बताता रहेगा कि आप कहां तक पहुंच गए हैं और किलोमीटर भी बताएगा कितना किलोमीटर रह गया है तो इस तरीके से आप अपना डेस्टिनेशन जगह पर पहुंच सकते हैं और जैसे ही आप वहां पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको गूगल मैप्स फिनिश का ऑप्शन देगा और आपका जर्नी फिनिश हो जाएगा। तू इस तरह से आप गूगल में इस्तेमाल कर सकते हैं
⇛ और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो को देख सकते हैं लाइव वीडियो को
0 Comments