YouTube channel

YouTube channel

दुनिया कि हकीकत

  अगर आपने जिंदगी से खुश नहीं है तो आपको क्या लगता कि दुनिया में आपको खुश रहने के लिय भेजा गए हैं।



इस दुनिया को आजमाइस के लिए बनाया गया है। और हम में से ज्यादातर लोगो को ये पता ही नहीं दुनिया में हम किस लिए भेजा गया है क्या हम सिर्फ इसलिए आए हैं कि जन्म लिय और बरे हुए पढ़ाई किया बाद में नौकरी किए या किसान फिर शादी फिर बुढ़ापा और फिर मर गए इन सबके दौरान हम अपने जीवन में बहुत से परेशानियों का सामना करना होता है तो हम सब यही सोचते है कि हमे ही ये सब परेशानी क्यों होता हैं लेकिन हम नहीं जानते हमारे जैसा बहुत से लोग है जिनको हमसे भी ज्यादा दिक्कत होता हैं या हम सभी लोगो के परेशानी के बारे में नहीं जानते हर लोगो का अलग अलग परेशानी होती है ऐसा कोई दुनिया में नहीं जिसको कोई दिक्कत नहीं हुआ हो हम सभी लोगो के बारे में तो नहीं जानते या उनकी समस्या के बारे में नहीं जानते लेकिन हमारे दिमाग में ऐसा बैठ गया रहता है दुनिया कि सारी तकलीफ हमी को होती है बाकी सभी लोग ठीक हैं उनको कोई दिक्कत नही है हमारे देखने से जबकि ऐसा नहीं होता है ।

और हमे लगने लगता है कि ईश्वर हमारे साथ ही ऐसा क्यू करता है । हमे जो परेशानी है उसे ईश्वर क्यू नहीं ठीक करता है और ऐसा सभी के साथ क्यू नहीं होता बाकी सब लोग तो ठीक है ।

तो ऐसा हमरे साथ ही  क्यू होता हैं जब भी मैं कोई काम करते है तो वो नहीं होता है या जो मुझे पसंद है वही मुझे क्यों नहीं मिलती है बाकी सबको मिलती है ।



दरअसल हम इस दुनिया मे ऐसे खो जाते हैं कि हमे लगता है यहां पर हमें हमेशा रहना है और यहा पर हमे जो कुछ पसंद हो वो सब हो जैसे हमारे परिवार सब सलामत रहे हमारा कारोबार सही चले हम सबसे अच्छे रहें और हमे जो भी अच्छा लगे वही हो ।

यहा पर आदमी ये भूल जाता है ये को कुछ भी है वो कुछ दिन का है और यहा जो कुछ हमने हासिल किया है वो बस कुछ दिनों का मेहमान है क्योंकि हम हमेशा रहना के लिए यहा थोड़े आए है ।

हम तो कुछ दिन के मेहमान है हमारा यहा ज्यादा तालुक नहीं है ।

यहा पर जो सबसे बड़ी समस्या है वो है कि हम ये भूल जाते हैं कि हमे यहा से जाना है यहा कुछ दिन का ठिकाना है और जब ईश्वर चाहेगा हमे यहा से उठा लेंगे ।

अगर आप ने ये कैफियत हो हमेशा कि यहा चंद दिनों के मेहमान है तब आपकी आधी से ज्यादा समस्या का समाधान मिल जाएगा ।

और ये तो आजमाइस की जगह है यहा तो हमे दुःख सुख मिलता रहेगा ।

जीवन में दुःख और सुख चलता रहता है ।

ईश्वर हमे कभी दुःख दे के आजमाते है की सबर करता है कि नहीं ।

और कभी सुख दे के आजमाते है की शुक्र करता है कि नहीं।



Post a Comment

0 Comments