आम भाषा में नफस को समझाने के लिए एक उदाहरण देख लेते है आप आइसक्रीम को देखा और आपको उसे खाने का मन करने लगे इस example में आइसक्रीम खाने का मन करता है उस खाने को बोलेंगे नफस या मन
तो चलिए आगे बढ़ते हैं इसेके नुकसान के बारे में जानते है ।
रात को सोने का वक्त हो गया और आपका मन करता है अभी थोड़ा और वीडियो देखलू या और मोबाइल चला लू इसमें आपका मन आपको जैसा कहेगा आप वैसे करोगे .
और हम तब तक मोबाइल चलाते हैं जब तक हमारा मन करे हम टाइम की फिक्र नहीं करते इसमें आप अपने मन के कंट्रोल मे हो वो जैसा चाहेगा आप वैसे करोगे
इसको और समझते है जब हमे सुबह उठना होता है तब हमारा मन नहीं करता तब तक सोए रहते है चाहे कितना भी टाइम हो जाए
अगर हम सीधा भाषा में कहें तो हम पूरी तरह आपने मन के कन्ट्रोल में है वो जैसा चाहेगा हम वैसे करते है चाहे वो ग़लत काम ही क्यूं न हो
पढ़ाई से लेकर लराई तक खाना से लेकर सोने तक हसने से लेकर रोने तक सही से लेकर ग़लत तक हर काम मन के हिसाब से
यही सब चीजें हमे ना कामयाबी तक धकेल देती है
क्या हो आपका पढ़ने का मन ना करे और आपको पढ़ना जरुर
है तब क्या होगा ?
आप फेल हो सकते हो ऑर इसी तरह हर चीज में कसमो कस चलती हैं फिर आपका मन वो चुनेगा जिसमे आपका मन लगे
और इसी तरह आप दुनियां में फेल हो सकते हैं तो इसे बचने का तरीका ये है
1 आप सोचो अगर आपके लिए वो सही है तो आप वही करो भले आपका मन ना करे
2 रात में जल्दी सोना जरुरी और आपका मन अभी मोबाइल चलाने का कर रहा है तो भी मोबाइल बंद करके सो जाओ भले आपके मन को ये पसंद ना हो
0 Comments