YouTube channel

YouTube channel

खुश कैसे रहेंगे

 

जब भी आप अपनें से बड़े लोगो को देखते हो तो आपके मन में ये सवाल आता होगा की ये लोग कामयाब लोग है ये लोग हमसे ज्यादा खुश होगे और बहुत ही मजे से रहते है। हमारा ये ख्याल उनके प्रति हम नीचे दिखाने लगाता है जिसके बाद हम सोचते हैं की हमारे पास ये सभी चीज इनके जैसा कब और कैसे होगा जिसके बाद हमारा दिमाग ये सोचता है की अभी जो हमारी मौजूदा हालात है ये इनके जैसा नहीं हो पाएगा जिसके बाद हम अपनें आपको बहुत गरीब और कमजोर महसूस कराने लगते है । फिर हमको ये लगाता है की हमने अपने जीवन में कुछ किया ही नहीं है और बहुत ही ना कामयाब लोग है और फिर हम अपनें नसीब को दोष देने लगाता है जो की सही नही है ।क्या मैंने अपने जीवन में सिर्फ एक घर बनाया और गाड़ी ले लिया तो हमें जब दूसरे लोग देखते है तो उनको ये महसूस होता होगा ये तो बहुत ही कामायब आदमी  है इसके पास तो घर भी है गाड़ी भी है ।लेकिन क्या हो जब आपको ये पाता चले ये जो घर है उसका वो अपनी जमीन बेच के बनाए है ये जो गाड़ी है उसकी उसको दहेज में मिला है और उसके पास बस दिखावा है  10,000 कमाने के लिए वो भी  8 घंटे मेहनत करता है ऊपर से उसका जीवन बहुत ही अच्छा दिखता है लोगो को लेकिन अंदर से वो आपसे भी गया गुजरा है ।तो आप ये न देख के परेशान हो जाओ या दुखी हो जाओ की सामने वाला आपसे बहुत ही आमिर और मजबूत है । आपको नही पाता की  सही में वो कैसा है उसको कितना दीकत है । इसी लिए कहा गया है की जब भी आपको ये महसूस हो की आप बहुत ही गरीब हो तो आप आपने से नीचे वाले लोगो को देखो की वो कैसे जीवन गुजर बसर करते है अगर आप एक सप्ताह में एक बार चिकन खाते हो तो आपको लगाता है मैं बहुत पाबंदियों से रहता और खाता हु लेकिन इस दुनिया में बहुत लोग ऐसे है जिनको कभी कभी खाना भी नसीब नहीं होता है । और आप को ये लगता है मेरे पास सिर्फ पुरानी मोटरसाइकिल है । है तो बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास साइकिल भी नही है । जब आपकी कैफियत इस बात से रूबरू होगी तब आपको अहसास होगा मेरे रब ने मुझे बहुत दिया है तभी आप अपने जीवन में खुश रहोगे ।




Post a Comment

1 Comments