क्या है धर्मांतरण ? और twitter पे ट्रेंड कर रहा है #धर्मांतरण विरोधी कानून और एक नाम अकसर सुनने को मिल रहा है मुहम्मद उमर गौतम
धर्मांतरण के बारे में तो आपलोग सुना ही होगा अगर आप tv ya social media पे रहते है या देखते है और अगर नही जानते तो हम बताते है ।
धर्मांतरण उससे कहते है जब एक इंसान अपना धर्म छोड़ के दुसरे धर्म अपना लेता है , उसे धर्म परिवर्तन भी कहा जाता है
Twitter पे # टैग चलता है धर्मांतरण विरोधी कानून लाने के लिए इसके लिय हमे सबसे पहले ये जान लेना चाहिए की धर्म परिवर्तन किया कैसे जाता है क्या ये जबरदस्ती हो सकता है यहां पे यूपी पुलिस का दावा है की उमर गौतम ने लोगो को लालच देके धर्मपरिवर्तन कराए है।और वो लालच है नौकरी का और शादी और पैसा का लालच दे के क्या ये हो सकता है हम इस पे कोई दावा नही करते ये सही है या गलत लेकिन एक इंसान होने के नाते इस मसले को देखना चाहते है तो सबसे पहले धर्मांतरण करवाने वाले के बारे मे जान लेते हैं
इनमे मुख्य आरोपी का नाम उमर गौतम है ।
मुहम्मद उमर गौतम (श्याम प्रसाद सिंह गौतम)
1964 में जन्मे श्याम प्रसाद सिंह गौतम यूपी के फतेहपुर के शाही राजपूत में जन्मे बताया जाता है भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के दूर के रिश्तेदार है 1984 में प्रतापगढ़ में अपने परोस के नासिर खान मिले जब उनका accident हुआ था तब जिसके बाद वो नासिर खान से इस्लाम के बारे में जाना और इस्लाम की धर्म ग्रंथ पढ़ी और दीगर मजहब की किताबे जिसके दो महीने बाद वो अपने कॉलेज में ये ऐलान किया की वो अब मुसलमान होगय है और इस्लाम क़ुबूल कर लिया है जिसके बाद ओ इस्लाम के बारे में और जानने के लिय जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली में पढ़ाई किए इसके बाद वो अपने दिन के बड़े में (इस्लाम) सबको बताना शुरू किया और उनकी बातो से मुताशिर होके हजारों लोगो ने इस्लाम कुबूल कर लिया जिसके बाद इस्लाम को दावत केलिए दीगर मुल्क में गय जैसे इंग्लैंड अमेरिका और बहुत से जगह और बाद में वो अपना एक इस्लामिक दावा सेंटर शुरू किया दिल्ली में जिसके बाद उन्पे कई बार हमले हुए जिसमें बच गए बाद में यूपी पुलिस ने इनपे जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया है अब मामला कोर्ट में है ।
जिसके बाद आपने जहरीले डिबेट तो tv या सोशल मीडिया के माध्यम से सुना या देखा होगा ।
अब जिनलोगो ने उनसे धर्म परिवर्तन कराया है उन्होंने सामने आके खुद बताया है की वो किसी दबाव या लालच में नहीं इस्लाम क़ुबूल है बल्कि उनकी ये खुदकी मर्जी है ।
0 Comments