पेगासस एक स्पाइवेयर है जो इजरायल के साइबर आर्म
Nso company के द्वारा बनाया गया है। ईसका उपयोग फोन हैकिंग के लिए किया जाता है इस कंपनी का कहना है कि वे इसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों को पकड़ने के लिए बनाया गया है और ये spyware ।
Nso group का कहना है हम ये सॉफ्टवेयर किसी आम आदमी को नही देते ये सिर्फ देश के बारे मंत्री जैसे प्रधान मंत्री , राष्ट्रपती को बेचते है वो उनका उपयोग आतंवादी को पकड़ने उनकी जासूसी करवाने के लिए इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन इसका उपयोग जो हाल ही में देखने वो कोई आतंकवादी तो बिलकुल नहीं थे ।
जैसे जमाल खसोजगी जो सऊदी अरब के पत्रकार थे।
ये साफ्टवेयर जिस देश को बेचा गया है उनमें अजरबैजन
सऊदी अरब, भारत और बहुत सी देश को बेचा गया है
हाल ही जो इस साफ्टवेयर के बारे में सबसे बड़ा मामला मिला है जब वायर के एक रिपोर्ट से मिला जिसके बाद बहुत से समाचार कंपनी ने एक साथ मिलके इस खबर की छान बीन किया जिसके बाद जो नतीजा सामने आया वो बिल्कुल चौका देने वाला है 40 से ज्यादा पत्रकारों के फोन मे ये spyware को डाला गया और बीजेपी के खुद के दो मंत्री के मोबाइल में इसे डाला गया और एक सुप्रीम कोर्ट के जज के मोबाइल में इसे डाला गया , साथ देश के बरे डिफेंस ऑफिसर स्टाफ के फोन मे भी डाला गया, राहुल गांधी और चीफ इलेक्शन कमीशन के फोन मे भी डाला गया और बहुत से लोगों के फोन मे डाला गया है जिनका खुलासा अभी धीरे धीरे किया जा रहा है।
बात करे की मोबाइल फोन कैसे इंस्टाल हो सकता है ।
ये साफ्टवेयर जीरो क्लिक में भी इंस्टाल हो सकता है इस में सामने वाले के व्हाट्सएप पे सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना है फिर वो फोन उठाय या ना उठाए ये automatic install
हो सकता है ये जब चाहे इंस्टाल हो जायगा और जब चाहे अनइंस्टॉल हो सकता है।
बात करे ये install होने पर क्या करता है तो ये install होने के बाद जब चाहे आपका माइक्रोफोन ऑन कर देगा जब चाहे कैमरा भी ऑन कर देगा और जितना आपका ईमेल गूगल पासवर्ड और वीडियो फोटो आडियो कोई भी फाइल लोकेशन ट्रेस जितना कन्ट्रोल आपका होगा इस से ज्यादा कन्ट्रोल सॉफ्टवेयर का होगा ।
यहां पर कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा है कहा है की मोदी सरकार जिम्मेदार है इस सबके लिए ये सब बड़ा कु कृत्य है जो मोदी सरकार ने किया है जो अपने मंत्री को भी नही छोड़ा ।
0 Comments