YouTube channel

YouTube channel

space tourism

 


क्या हो जब आपनी छुट्टियां मनाने अंतरिक्ष में मानने के जाय या स्पेस स्टेशन में या ये कहे चांद पर तो आप कैसा रहेगा। जी हां आपने सही सुना वो दिन अब दूर नहीं जब आम आदमी अंतरिक्ष में घूमने जाय

Space x 


virgin galactic
blue origin


ये तीनो कंपनी इस काम को आसान करने वाली है ।
Space x जो इलोन मास्क की कम्पनी है जो aerospace manufactured company है 
जिसका लक्छ है  की वो सस्ती एयरोस्पेस , रॉकेट बनाए और सस्ती space transpotation  हो 
और अब बात करे 
Virgin Galactic जो ब्रिटिश बिज़नसमैन Richard Branson की कम्पनी है जिनका सपना था की वो  
 वो लोगो के घूमने के लिए कोमार्शियल एयरोस्पेस बनाए और लोगों की अंतरिक्ष यात्रा आसान किया जाय जो की अब जाके हुआ है

Blue origin के मालिक Jeff Bezos जो Amazon के मालिक हैं इनकी कंपनी हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा किया ।
और ये कंपनी भी space tourism कराएगी

हाल ही में virgin Galactic company के मालिक richard Branson ने अंतरिक्ष यात्रा किया चार लोगों के साथ अपने virgin Galactic space flight से जिसके कुछ ही दिनों के बाद blue origin के मालिक  Jeff Bezos ने भी अंतरिक्ष यात्रा किया

जिसके बाद लोगों ने अंतरिक्ष यात्रा के लिए पहले से टिकट बुक करा लिया है जिसकी कीमत 1.8 करोड़ रूपए के लगभग आयेगा ।


Post a Comment

0 Comments