YouTube channel

YouTube channel

Black Hole

 Black Hole

ब्लैक होल काफी चर्चित  है जिसे 2021 में तो बहुत बार सुना गया होगा और बीच में भी क्या है यह ब्लॉक इसी के बारे में हम बात करेंगे।

ब्लैक होल एक अंतरिक्ष ऐसा इलाका होता है जहा जहा पदार्थ आपने आप खत्म हो जाते है इसकी गृत्वकर्षण शक्ति इतना मजबूत होता है की वहा से प्रकाश भी नही गुजर सकता
ब्लैक होल बरे तारो के टूटने से ब्लैक होल का निर्माण होता है
ये बहुत बारे होते  । अपने सूरज के भार से अरबों गुना बड़ा  होता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की  ये कितना बड़ा होता है ब्लैक होल ये ब्लैक होल जो हमारे गैलेसी के आस पास है वो कैसे बना है इसका पता अभी तक नही चला है
ज्यादातर ब्लैक होल का पता उसके आस पास के ग्रहों पे उसके असर से पता चलता है

तारो में जब न्यूक्लियर फ्यूल खतम हो ने पर उनमें एक विस्फोट होता है जिसके बाद वो बैक होल बन जाता है
इसका गुरुत्वकर्षण बल इतना ज्यादा होता है की इसके आस पास के किसी भी ग्रह को  आराम से निगल सकता है  हमारे गैलेक्सी के बीचों बीच भी एक ऐसा ही ब्लैक होल है । कुछ लोग को मानना है हमारे पृथ्वी को भी वो खीच के अपने अंदर ले सकता है लेकीन घबराने की कोई जरूरत नहीं वो हमारे पृथ्वी से बहुत ही दूर है । जब हमारे सूर्य का भी अंत होगा और जब सूर्य का अंत होगा और भी ब्लास्ट होके एक ब्लैक होल में तब्दील हो सकता है लेकीन इसमें भी काफी वक्त लगेगा।लगभग करोड़ों साल तो फिलहाल इसे डरने की कोई जरूरत नहीं है ।

Post a Comment

0 Comments