हम हमेशा अपनी मेहनतो से बहुत सी उम्मीद रखता है और जब हम वो मेहनत करते हैं तब हमारे दिल में ये उम्मीद रहती है इस मेहनत से हमे ये हासिल होगा तब हमे उस मेहनत को करने के लिय सिर्फ और सिर्फ उम्मीद जो उस मेहनत के बदले मिलने वाली होती हैं उसे याद करके उस मेहनत को करते हैं । आपने किसी दुसरे के घर में मजदूरी किया और आप उससे ये उम्मीद रखा की मुझे इसके बदले पैसा मिलेगा बस इसी उम्मीद में उस मेहनत भरे काम को अंजाम दे देते हैं और उसे कर देते हैं लेकिन क्या हो कोई आपको पूरा दिन भर काम करवाए और शाम को आपको पैसा ना दे और आपको यू ही भागा दे ।तब इंसान की जो कैफियत होती है। वो अप्सोस और पछतावा होता है।और जो पैसा देने वाले हो वो बोले आपने जो काम किया है वो सही नही है । जिस तरीके से बताए गया था उस तरीके पर आपने काम को अंजाम तक नहीं पहुंचाया इसी लिए आज का आपका मजदूरी नही दिया जाएगा। इस बात को सुन ने के बाद इंसान बहुत दुखी रंजीदा हो जाता है और अपने मेहनत बहुत ही अपसोस करता है।
लेकिन ये तो छोटी सी मेहनत थी जो कुछ समय के लिए मानो एक दिन या दो दिन की थी । तब आप इतना अपसोस और रंजीदा हुए । लेकिन क्या हो आप जिंदगी के इम्तेहान में मैदाने महशर में फेल हो जाए । और आपको हमेशा हमेशा के लिए जहांम की आग में जलना हो तब आपकी उस समय की कैफियत कैसी होगी आप कितना आपसोस करोगे। और आप कितना पछताओगे अपनी जिंदगी भर के मेहनतो मसाकत पे ।
तो क्या ऐसी बेहद महत्पूर्ण जीज आखिरत को महज पैसे, इजत और शोहरत के लिय खराब करोगे। जब आप किसी कमजोर पे अपनी ताकत का इस्तेमाल कर ते हो तब आपका नप्स कहता है ये ताकत तुम्हे मिली है दूसरो को दिखाने के लिय तब आपके। तब तो आप इस बात पे कभी अपसोस ही नही करते लेकिन जब कोई आपसे से ताकतवर आप पे अपनी ताकत का इजहार करता है तब। आपको इस बात का अहसास होता है । ये हमने भी सही नही किया था ।
छोर दो हर उस बुराई को जो तुम्हे बुराई के तरफ बुलाए और भलाई से रोके । जब कोई भी गलत काम करते हो तब एक बार ये जजूर सोच लेना तुम इन सभी कामों का अपने रब को हिसाब देना होगा। उसके हुजूर पेश हो ।कर
0 Comments