लेकिन इन सभी के बिच आज भी कुछ लोग ऐसे है जो ईमान रखते हैं और ईमानदारी के लिय कुछ भी दाव पे लगा सकते हैं क्या है असल ईमान वो हम ऐसे लोगो से मिलते और देखते हैं और जाहिलो और लालची लोगो से भी ।
क्या मुस्लिम नाम रख लेने से मुसलमान हो जाते हैं क्या आप अपने को मुसलमान कहते हो और आपके फैसला आपके रब के हुक्म के खिलाफ हो सकता है हरगिज नहीं ।
तो ऐसे लोगो को देख कर क्या हम ये कह सकते हैं की इसलाम धर्म ऐसा है या वैसा है हरगिज नहीं। देखना ही है तो आप उसको देखो जो इसलाम को सबसे अच्छे से जानता है और इसलाम धर्म के बारे में जानना है तो अल्लाह के आखरी नबी को देखी जब आप उनका जीवन के बारे मे मुआयना करेग
तब आप इसलाम को जानोगे।
इसलाम से सबसे ज्यादा नफरत क्यू करते हैं लोग क्युकी ये हमेशा हक की बात करता है । वो समझाता है की लोगो के साथ इंसाफ करो हक पर चलो अपने रब की इतात करो ताकि तुम फलाह पाओ ।
कुछ लोग इससे डरते है इसके ज्यादा फैलने से कुछ को ऐसा लगता है की जिस प्रकार इसलाम धर्म फैल रहा है धीरे धीरे पुरी दुनिया पे इसलाम का दबदबा हो जाएगा तो
0 Comments