YouTube channel

YouTube channel

Why someone hate Islam

यू तो दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा मानने वाला  धर्म है इसलाम लेकिन बहुत से  ऐसे लोग हैं जो इसे नफरत करते हैं ये तो मामूली सी बात है की दुनिया में तो बहुत से लोग रहते हैं और बहुत लोगो के विचार बहुत जैसे यानी की अलग अलग होगी तो उनमें से कुछ लोग किसी और बात को मानते होंगे और बहुत से लोग उसे नफरत या नहीं मानते होंगे लेकिन यहां बात और आगे बढ़ गया है। अब दुनिया पहले जैसी नहीं रही या अब बहुत चालाक लोग और बहुत ही लालची और बहुत खतरनाक लोग हैं इसका अंदाजा इस से लगाया जा सकता है की लोग इतने लालच पे उत्तर गय है की पैसो के लिय कुछ भी कर सकते हैं और इनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखती की क्या सही और क्या गलत 

लेकिन इन सभी के बिच आज भी कुछ लोग ऐसे है जो ईमान रखते हैं और ईमानदारी के लिय कुछ भी दाव पे लगा सकते हैं क्या है असल ईमान वो हम ऐसे लोगो से मिलते और देखते हैं और जाहिलो और लालची लोगो से भी ।

 क्या मुस्लिम नाम रख लेने से मुसलमान हो जाते हैं क्या आप अपने को मुसलमान कहते हो और आपके फैसला आपके रब के हुक्म के खिलाफ हो सकता है हरगिज नहीं ।

तो ऐसे लोगो को देख कर क्या हम ये कह सकते हैं की इसलाम धर्म ऐसा है या वैसा है हरगिज नहीं। देखना ही है तो आप उसको देखो जो इसलाम को सबसे अच्छे से जानता है और इसलाम धर्म के बारे में जानना है तो अल्लाह के आखरी नबी को देखी जब आप उनका जीवन के बारे मे मुआयना करेग
 तब आप इसलाम को जानोगे।

इसलाम से सबसे ज्यादा नफरत क्यू करते हैं लोग क्युकी ये हमेशा हक की बात करता है । वो समझाता है की लोगो के साथ इंसाफ करो हक पर चलो अपने रब की इतात करो ताकि तुम फलाह पाओ ।

कुछ लोग इससे डरते है इसके ज्यादा फैलने से कुछ को ऐसा लगता है की जिस प्रकार इसलाम धर्म फैल रहा है धीरे धीरे पुरी दुनिया पे इसलाम का दबदबा हो जाएगा तो 

Post a Comment

0 Comments