YouTube channel

YouTube channel

How to impress anyone

 How to impress anyone



भागदौड़ की इस दुनिया में कोई भी किसी के लिय अपना कुछ भी नही देना चाहेगा जैसे जग जाहिर है । अब लोग सिर्फ वही काम करते है जिनमे उनका कुछ न कुछ फायदा हो लेकीन लोग भले ही कितना भी मतलबी हो अभी भी चालक लोग उनसे भी बारी चालाकी के साथ अपना काम करा लेते है चाहे वो कितना भी चालक तो क्या है वो चालाकी जिसका इस्तेमाल से आप किसी को भी impress कर सकते।

किसी भी आदमी को ज्यादा जानने के लिय सबसे पहले उनकी भावनाओं को ध्यान में रखना चाहिए ये बात तो बिलकुल सच है की किसी को भी impress करना हो तो उसकी भावनाओं को जाने बिना आप उसे impress कर ही नही सकते ।।

For (example) :- हमें एक रेलवे स्टेशन गाड़ी पकड़ना था वहा का जो किराया था वो 500 रुपया था मैंने और मुझे वो काम 400 रुपया में करना था तब मैं सबसे पहले उस गाड़ी ड्राइवर से मिला भैया मुझे इस स्टेशन पे जाना है आप ले चलो गे। उसने बोला 500 रुपया लगेगा मैंने बोला कोई बात नही चलो फिर रास्ते मैं मैने उस ड्राइवर के हाव भाव देखा मुझे लगा कि ये परेशान है फिर मैने बात करता रहा वो जिसके बारे मैं बात करता मै भी उसी के बारे मैं बात करता फिर हमने उस ड्राइवर से बोला भाई अभी ट्रेन आने में 2 घंटे बाकी है तब तक कुछ चाय नाश्ता कर लेते है उसने मना किया फिर मैने बोला चलो भाई मेरा कहने पर वो ड्राइवर चाय नाश्ता किया फिर हम कुछ बात किया चाय पीते फिर जब जाने का समय हुआ तब मैने कहा कितना हुआ भाई ड्राइवर बोला 500 सौ रुपया भारा हुआ आप कुछ काम दे दो मैंने बोला 400 सौ मैं हो जाएगा यही मेरे पास बचे है वो ड्राइवर चलिए कोई बात नही।।

यहा पे वो ड्राइवर 400 सौ रुपए में ही मान गया क्यू की मैं जानता था वो थोड़ा भूखा था और मैने उसे सिर्फ दो समोसे खिलाया और वो थोड़ा परेशान था मैने उसके परेशानी के बारे मैं ही सिर्फ बात किया जिस के वजह से वो कुछ अच्छा लगा और वो भावनाओं को समझा इसी लिय वो ड्राइवर 500 रुपया के जगह पर 400सौ में मान गया ।। 

1•यहा पर सबसे जरूरी बात ये है की आपको सामने वाले की  feeling को समझना होगा तभी आप उसे impress कर पाओगे

2• आपको उससे ऐसे बात करना चाहिए जिसमे उसे कोई नुकसान नही है ।

3• आपको ऐसे दिखाना होगा की इसमें उसका भी फायदा है।

4•किसी भी इंसान को impress करने के लिय उसे अपने से बड़ा दिखाना चाहिए।

5• उस आदमी को लगना चाहिए की बहुत अच्छा और उसे गर्व हो ऐसे काम से




Post a Comment

0 Comments