YouTube channel

YouTube channel

One sided love

 


ये कहानी है एक सच्चे प्यार करने वाले के बारे में एक 12, साल का लड़का जो वर्ग 6 का student है जिसका नाम जिशान है ये भी एक सामान्य बच्चो जैसा ही था जिसमे पहले खेलना पसंद था और दोस्त बनाना भी पसंद था लेकिन यहा पर जिशान में दिक्कत इस बात का था कोई भी उसका पका वाला दोस्त कोई भी नहीं था और वो अपना एक दोस्त बनाना चाहते था लेकीन किस्मत से उसका कोई भी दोस्त नहीं था जब तक स्कूल में था तब तक तो ठीक था लेकिन जब अकेला होता तो वो भी सोचता था कि मेरा भी कोई दोस्त बने इसी ख्याल में रहता था दिन गुजर गय महीने साल गुजर गया लेकीन वो अकेला ही था तभी वो अपने मामा के यहा गया तब उसे कसक मिलती है यहा पर कसक से उसकी दोस्ती होती है दोनो की पसंद बिलकुल एक समान होती है दोनो अच्छे दोस्त हो जाते है । और जिशान अपने घर चला जाता है लेकीन उसेका कोई दोस्त भी नहीं थे तब उसे कसक याद आती और वो धीरे धीरे उसे बहुत चाहने लगा उसे लगता वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त है और उनको एक दूसरे को प्यार भी करेंगे । लेकिन कसक के पास जिशान जैसे बहुत दोस्त थे कसक को जिशान को सिर्फ दोस्त समझती और कुछ नहीं उसे इसके बारे में पता ही नही था की जिशान उसे बहुत चाहता ।और जिशान में कभी भी इतनी हिम्मत ही नहीं हुआ की वो कसक से बोले की उसे कसक से बहुत प्यार करता है जिशान पूरी तरह पागल था कसक के प्यार में उसे बहुत चाहता था लेकीन कसक को ये मालूम ही नहीं था की जिशान उसे चाहता है। और वो अपनी दुनिया मे खोई रहती ऐसे ही दिन महीने साल गुजर गए । और फिर एक दिन जिशान और कसक की मिलते हैं एक स्टेशन पे तब जिशान अंदर से बहुत हिम्मत करता है और कसक को बोलता है की कसक मैं तुमसे एक बात कहना चाहता हूं कसक बोलती है बोलो क्या बात है जिशान बोलता है मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं क्या तुम मुझसे प्यार करती हो ये बात सुन के वो बिलकुल सोच में पर जाती है फिर सोच के बोलती है जिशान तुम मेरे सिर्फ और सिर्फ एक दोस्त के जैसे हो तुमसे मै इससे ज्यादा और कुछ भी नही चाहती । तो बेहतर होगा तुम भी इस बात को समझ जाओ क्युकी तुम एक गरीब परिवार से हो और मैं एक टीचर की बेटी हु मेरे घर वालो कभी भी ऐसे नही चाहेगे की मेरी बेटी आपने से गरीब घर में जाए। तो तुम भी इस बात को समझ लो । तो तुम सिर्फ़ मेरे दोस्त हो और सिर्फ दोस्त ही रह सकते हो और इस से ज्यादा और कुछ नहीं।

जिसके बाद जिशान को बहुत अपशोस होता है आपने प्यार पे की वो सही मैं उसके लायक नहीं है वो जिशान कसक से कभी भी ना मिलने की कसम खा लेता है और वो बिना घर लोगो को भी बिना बताए बहुत दूर चला जाता है ।

Post a Comment

0 Comments